Blog Haridwar Kaliyar Uttarakhand

ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट ने पौधारोपण कर लोगो को किया जागरूक: साबरी

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल हरिद्वार ने आज पर्यावरण दिवस पर अलग अलग कई जगहो पर पौधारोपण कर लोगो को पर्यावरण के लिए जागरूक किया ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने बताया कि आज पांच जुन है आज ही के दिन विश्व भर मे पर्यावरण दिवस मनाया जाता है हम सबको मिलकर पर्यावरण को बढ़ावा देना चाहिए अगर हम सब मिलकर एक एक पौधा लगाये और उसे बचाये तो हमारा पुरा देश पुरे विश्व भर मे सबसे सुंदर दिखेगा और बिमारियो से बहुत ही दुर रहेगा क्यूंकि जब वातावरण साफ सुथरा रहेगा तो बिमारियां नही फैलेगी और वातावरण साफ सुथरा नही होगा दूषित होगा है।तो बिमारीया फैलेगी है वातावरण को साफ सुथरा रखने मे पेड़ पौधो का बहुत महान योगदान है। हम सबके जीवन मे पेड़ पौधो का बहुत महत्व है।इसलिए अगर हमे अपने जीवन को सुकुन से गुज़ारना है तो पेड़ पौधो को बढ़ावा देकर और उनकी रक्षा करके ही हम अच्छा जीवन यापन कर सकते है। तो आइये हम सब मिलकर शपथ लेते है। कि हम हर साल एक पौधा आवश्यक लगायेगें और बचायेगें ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफ़राज अली ने सभी लोगो को शपथ ग्रहण कराई और सभी को एक एक पौधा देकर सम्मानित किया। आज के इस कार्यक्रम मे नदीम, मास्टर जाबिर, रहीस,खुर्शीद, बालेश, फर्हीन, इलियास, अन्जुम फ़ातिमा, आमिर, ज़ाहिद, दानिश,आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *