
रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
5 जून 2022 को भारतीय अकैडमी तांशीपुर रुड़की के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक एनसीसी अधिकारी अरविंद चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स को विश्व पर्यावरण दिवस के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यदि हम अभिषेक जागरूक नहीं होते । हैं तो आने वाले भविष्य में जीवन जीने के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी अन्य खाद्य सामग्रियों का अभाव साफ प्रतीत होगा । सभी एनसीसी कैडेट्स को जल जीवन समर्पण तथा वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामपाल शर्मा ने को विश्व पर्यावरण दिवस पर एनसीसी कैडेट्स के कर्तव्यों की तरफ अवगत कराया तथा विभिन्न प्रकार की जागरूकता रैलीओं के आयोजन की रूपरेखा बनाने हेतु निर्देशित किया। अन्य वक्ता के रूप में अनुज चौधरी ने वृक्षों के लाभ के विषय में जानकारी दी ।इस अवसर पर समस्त एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय प्रांगण तथा अपने अपने घरों पर वृक्ष लगाकर द पोस्टर प्रतियोगिता के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर जिया गॉड, शिव राठौर ,करण ,उदित, कनिका, तुषार ,आदि एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

