रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर हरिद्वार पिछले आठ सालो से लगातार शिक्षा के क्षेत्र मे गाँव‐गाँव गली- गली जाकर मिशन कोई ना रहे अशिक्षित के नाम से शिक्षा पर काम कर रहा है इसी क्रम मिशन कोई ना रहे अशिक्षित के तहत सत्र 2022-23 के लिए अलग अलग स्कूल काॅलेजो मे गरीब, बेसहारा, अनाथ बच्चो को गोद लेकर उनको शिक्षित बनाने के लिए अलग अलग जगहो पर कार्यक्रम आयोजित कर असहाय विक्लांग छात्र छात्राओ को शिक्षा सामग्री पहुँचा रहा है। ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने बताया कि इसी क्रम मे आज नई किरण पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सिकन्दरपुर भैंसवाल के कुछ अनाथ व असहाय बच्चो को काॅपी किताबे बैग पेन्सिल आदि वितरित की गई और बच्चो व उनके माता पिता से अपील की गई कि आप अपने और अपने आस पास के सभी बच्चो को शिक्षित बनाने मे ट्रस्ट का सहयोग करे यानी अगर आपके आस पास कोई भी बच्चा जो स्कूल ना जाता हो तो ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट को जरूर सुचित करे हमारा ट्रस्ट उस बच्चे की हर संभव मदद करेगा और सरकार की सभी शिक्षा सम्बन्धित योजनाओ से बच्चो को लाभ दिलाया जायेगा आखिर मे नदीम खान उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने सभी से अपील की कि आप सभी बच्चे दिल लगाकर मेहनत से पढ़ाई करे आपको शिक्षा से संबंधित जो भी जरूरत हो किताबो की कापी की फीस आदि की हमारा ट्रस्ट आपकी सभी जरूरतो को पुरा करेगा बस आप ज्यादा से ज़्यादा मेहनत करके अच्छे नम्बर लाये और अपना और अपने परिवार के भविष्य को सुन्दर व सक्षम बनाये और अपने देश का नाम रौशन करे। आज के कार्यक्रम मे उपस्थित ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष,उपाध्यक्ष व सभी सदस्यगण और स्कूल के प्रधानाचार्य मास्टर जाबिर, व समस्त शिक्षक मास्टर टिन्कु गोतम, रिज़वान,अन्जुम फ़ातिमा आदि उपस्थित रहे