
उत्तराखंड के हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट से चंपावत क्रिकेट प्रीमियर लीग खेलने प्रियांशु दर्शी कप्तान के नेतृत्व मैं टीम ने पहला मैच 20 रन से जीत लिया है प्रियांशु की कप्तानी से टीम के खिलाड़ियों में एक अलग ही उत्साह है हम सभी कप्तान को बधाई देते हैं कि वह चंपावत से जीत कर आए और अपने डिस्ट्रिक्ट का नाम रोशन करें अपनी टीम के साथ विजेता होकर आए। प्रियांशु दर्शी कप्तान अभिषेक ,गोस्वामी, वैभव ,राहुल शिवम, मोहित ,विनय , बृजेश आतिफ, सुमित,यह सभी खिलाड़ी टीम में शामिल है


