रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।नगर में जल भराव की समस्या को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर नालों की सफाई का कार्य लगातार जारी है।मेयर गौरव गोयल ने बताया कि मानसून के दौरान रुड़की में होने वाले जलभराव को रोकने के लिए बहुत तेजी से नालों की सफाई की जा रही है।इस कार्य में नगर निगम के सफाई कर्मचारी दिनरात मेहनत कर नालों की सफाई नीचे तह तक कर रहें है,जिससे कि भारी बारिश में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो पाए।उन्होंने सफाई कर्मियों को निर्देश दिए कि मानसून से पहले नगर निगम क्षेत्र के सभी नालों की सफाई का कार्य लगभग पूरा कर दिया जाए और जो बड़े नाले अटे हुए हैं उनकी सिल्ट को बाहर निकाला जाए।मेयर गौरव गोयल लगातार नालों पर जाकर सफाई कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं और इस कार्य में लगे सफाई कर्मियों को बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या ना उत्पन्न होने दिये जाने के प्रति पूरी गंभीरता से कार्य निपटाने के लिए निर्देशित कर रहे हैं।