शनिवार को रुड़की एसपी देहात एस के सिंह व कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने कस्बावासियों को नशा मुक्ति अभियान के तहत चौपाल के माध्यम से सीधा संवाद किया। इस दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने पुलिस एप से संबंधि जानकारी भी दी। वहीं कलियर पुलिस कलियर थाना क्षेत्र में कई गांव में चौपाल लगा कर लोगों से देवभूमि नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। कलियर कस्बे में आयोजित चौपाल के दौरान कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने नशे के खिलाफ आवाज उठा कर पुलिस का सहयोग करने की बात कही। चौपाल में एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह, कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली,सभासद पुत्र दिलशाद अली, मौके पर सभासद नाजिम त्यागी, परवेज मालिक, इस्त्कार प्रधान, कल्लू त्यागी मुस्तफा त्यागी लाला हाजी सैयाद मास्टर शमशाद उर्फ रांझा युसूफ सोनू फूल सिंह सोहेल जुबेर मारूफ आशिक मासूम इंतजार राणा इस्तकार उर्फ अमन साबरी फारुख लालू महमूद तस्लीम कासिफ आसिफ ,नाहर त्यागी ,आदि उपस्थित रहे।