Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Sports Uttarakhand

रुड़की आप पार्टी से प्रत्याशी नरेश प्रिंस सब्बरवाल के कैम्प कार्यालय पर प्रेस वार्ता में बोलते हुए दिल्ली के विधायक प्रवीण कुमार ने कहा, उत्तराखंड में बनने जा रही आप पार्टी सरकार

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

आम आदमी पार्टी के संयोजक/मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो विकास का मैप तैयार कर उसे दिल्ली में धरातल पर उतारने का काम किया है, वह सरकार बनने के बाद उत्तराखंड में भी स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने हमेशा जनहित के मुद्दों को उठाया और उसी के आधार पर वह उत्तराखंड के चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे है और इसी के आधार पर उन्होंने दिल्ली में भी सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने रुड़की में भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया, जबकि आप पार्टी ने साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए वह शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी ओर बिजली जैसी बुनियादी समस्याओं के निराकरण को लेकर वोट मांग रहे हैं और सरकार बनते ही उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव में मजबूती के साथ लगे हुए है। कहा कि जगह जगह आप पार्टी कार्यकर्ता जनता से संवाद कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में लगे हुए है। जिससे सभी प्रत्याशी मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ आप पार्टी की सरकार बनने वाली है और यहां दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी चहुँमुखी विकास होगा। वही आप पार्टी प्रत्याशी नरेश प्रिंस सब्बरवाल ने कहा कि आज विधायक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में मोहम्मद अरशद अब्बासी ने सैकड़ों लोगों के साथ आप पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की। वह पिछले 20 सालों से कांग्रेस पार्टी में काम कर रहे थे। उन्होंने आप पार्टी में अपना भरोसा जताया। उनके आने से रुड़की में आम आदमी पार्टी काफी मजबूत हुई है। प्रभारी विधायक प्रवीण कुमार, दिल्ली उर्स कमेटी के चैयरमेन एफ.आई. इस्माईली, ज़ोन प्रभारी अमित मिश्रा, अरशद अब्बासी, शारिक अफ़रोज़, उपाध्यक्ष दुष्यंत महारथी, सुरेंद्र शर्मा, नंद लाल, नरेंद्र चौधरी, गुलफाम, प्रमोद आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *