रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने बीते रोज ढंढेरा में मिले रवि रावत नाम के युवक के शव के मामले का खुलासा कर दिया है इतना ही नहीं पुलिस ने रवि की हत्या करने वाले सुरेंद्र नाम के युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अब सुरेंद्र को जेल भेजने की तैयारी कर रही है बता दे की बीते रोज ढंढेरा में एक खाली प्लाट में रवि नाम के एक युवक का शव मिला था शव को देखकर लगता था की किसी ने रवि के सिर को पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या की है पुलिस ने रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया था मौके से पुलिस को रवि की कार भी बरामद हुई थी रवि बुधवार की रात कार लेकर घर से गया था जो वापस लौट कर नहीं आया था पुलिस ने रवि के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया था रवि की हत्या करने वाले सुरेंद्र ने पुलिस को बताया की रवि और वह दोनों स्मैक का नशा करते थे बुधवार को भी उन्होंने साथ ही नशा किया था जिसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी बात इतनी बढ़ी थी की दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी थी जिसके बाद सुरेंद्र ने पत्थर से पीट पीट कर रवि की हत्या कर दी थी और अपने घर चला गया था और अपने खून से रंगे कपडे छिपा दिए थे पुलिस ने देर रात सुरेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर खून से रंगे कपडे भी बरामद कर लिए है पुलिस अब सुरेंद्र को जेल भेजने की तैयारी कर रही है
Related Articles
विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुची खानपुर विधानसभा के लंढौरा ग्राम में ,भाजपा शासन में अधिकारी पहुंच रहे जनता के द्वारा पूरे हो रहे सबके काम- डॉ निशंक
Spread the love (संवाददाता:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। विकसित भारत संकल्प यात्रा खानपुर विधानसभा के लंढोरा ग्राम में पहुंची, इस अवसर पर हरिद्वार के यशस्वी सांसद डॉक्टर निशंक ने कहा कि भाजपा सरकार अंतोदय की भावना के अनुरूप विकास का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, उन्होंने […]
बार-बार नेतृत्व परिवर्तन लोकतंत्र का मजाक, देवभूमि की जनता के साथ धोखा : आप कोई सवेधानिक संकट नहीं,सीएम ने चुनौती से डरकर दिया इस्तीफा :दिनेश मोहनिया,आप प्रभारी
Spread the love रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की उपचुनाव में तय थी तीरथ की हार, इसलिए भाजपा ने ली संवैधानिक संकट की आड़ : एडवोकेट महक सिंह सैनी – भाजपा ने फिर किया उत्तराखंड की जनता के साथ छल। – भाजपा ने देवभूमि को बनाया मुख्यमंत्री बनाने की प्रयोगशाला। – सीएम तीरथ सिंह रावत की […]
रुड़की भारतवर्ष का नाम पर्यावरण के क्षेत्र में पूरे विश्व में रौशन करने वाले देवभूमि पुत्र चिपको आंदोलन के जनक,वृक्ष मित्र,पर्यावरण गांधी,पद्मविभूषण सुन्दर लाल बहुगुणा के निधन पर सवधर्म त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलौरी ने गहरा दुख व्यक्त किया
Spread the love रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की अफजल मंगलौरी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में स्वर्गीय बहुगुणा ने समाज सेवा,शराबबंदी तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए अपनी पत्नी विमल नोटियाल के संग अपना पूरा जीवन समर्पित किया ।उन्होंने कहा कि आज जो उत्तराखंड में पेड़ बचे हुए और जो हमें आज स्वच्छ ऑक्सीजन मिल रही […]