उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
तेजतर्रार क्षेत्र अधिकारी सफीपुर डॉ बीनू सिंह,कल हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही पहुची थी फतेहपुर 84 काली मिट्टी पर दुर्घटना होने के बाद से ही एक पैरों पर खड़ी रही उसके बाद सुबह होते ही दर्द बांटने के लिए पहुंची मृतक पाल परिवार के परिजनों के घर काजीपुर
तेजतर्रार क्षेत्र अधिकारी डॉ बीनू सिंह ने मृतक परिवार पाल के घर काजीपुर पहुंचकर की परिजनों से मुलाकात।
तेजतर्रार क्षेत्र अधिकारी डॉ बीनू सिंह ने मृतक पाल परिवार के परिजनों के साथ मिलकर बाटा उनका दर्द
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सड़क में दुर्घटना के शिकार हुए परिजनों को दो दो लाख और घायलों को 50-50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की है।
दुर्घटना से शिकार हुए कई लोगों जाने गई तत्काल बोलेरो वाले के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है आगे की जांच भी जा रही है।
क्षेत्राधिकारी सफीपुर डॉक्टर बीनू सिंह के द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया है।वही मृतक के परिवार वालो ने क्षेत्र अधिकारी का धन्यवाद भी अदा क्या।