रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
इस समय देश व प्रदेश का सबसे बड़ा कर्तव्य और त्यौहार यह है कि हम सब मिलकर अधिक से अधिक संख्या में वैक्सिनेशन के अभियान को तेजी से चलाएं और लोगों को सोशल डिस्टनसिंग व मास्क के प्रति जागरूक करें। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने फोन पर अंतरराष्ट्रीय शायर व सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष अफ़ज़ल मंगलौरी को ईद की मुबारकबाद देते हुए प्रदेश के मुस्लिम समाज सहित सभी धर्मों के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईद के त्यौहार पर मुस्लिम भाइयों व व्यापारियों ने सरकार व पुलिस का कोरोना से लड़ने के लिए जो सहयोग किया है,वह सराहनीय है।उन्होंने कहा कि अब जो भयावह संकट देश व प्रदेश के सामने है उससे और मजबूती तथा सावधानी के साथ सबको धर्म से ऊपर हो कर लड़ना है।उन्होंने फोन पर कहा कि इस दौरान हम सबका जो आर्थिक नुकसान हुआ उसकी तो भरपाई की जा सकती है,परन्तु अब हमें अपने व दूसरों के कीमती जीवन की रक्षा के लिए संजीदगी से सोच कर उपाय और एहतियात करना है,यही सबसे बड़ा ईद और हर त्यौहार का संदेश है।डीजीपी अशोक कुमार ने दूरभाष पर सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के सभी सदस्यों की सेवा तथा जागरूकता अभियान की सराहना की तथा भविष्य में भी अपनी सेवाएं जारी रखने का आग्रह किया।उन्होंने उत्तराखंड पुलिस द्वारा शुरू की गई ‘मिशन-हौसला’ मुहिम से लोगों को जोड़ने की अपील की जो ज़रूरतमन्द व बेसहारा लोगों की मदद का एक माध्यम है।इसके अतिरिक्त सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के सदस्यों को राज्यपाल के सचिव आरके सुधांशु ,जिला अधिकारी हरिद्वार एन. रविशंकर,एसएसपी हरिद्वार अबुदई कृष्णराज एस,अपर जिलाधिकारी हरिद्वार व अपर मेलाधिकारी डॉ.ललित मिश्र,एसपी देहात परमेंद्र डोभाल आदि ने ईद सकुशल सम्पन्न होने पर बधाई दी।