रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
जिन उपायो से संघ के सैकडो कर्मचारी बिना करोना संक्रमण के कार्यरत रहे। करोना बचाव के लिए किट एवं जानकारी ग्रामीण दुग्ध समितियो को संघ के फील्ड कर्मचारी उपलब्ध करायेगे उक्त जानकारी हरिद्वार दूध संघ की शिकारपुर स्थित दुग्धशाला मे अध्यक्ष डॉ. चौधरी रणबीर सिंह द्वारा दूध संघ के फील्ड कर्मचारियों की बैठक में दी।
महाकुंभ तथा ईद मे दूध की आपूर्ति पर कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि हमने करोना शुरु होते ही दुग्ध संघ गेट पर प्रवेश करने वालों का तापक्रम जांच, मास्क, कैप ,हैंड सैनेटााइजर्स तथा सोशल डिस्टेंस इनका पालन कराया।सभी के लिए शिफ्ट मे दो बार काढा पीना ,गर्म पानी पीना वायलर से भाप तथा वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जिस के कारण सभी करोना से बचे हुए है ।संघ की 346 ग्रामों मे समितियां है। गांव- मे समितियो पर फिल्ड कर्मचारीयो के द्वारा किट वितरण तथा जानकारी उपलबध करायी जायेगी। जिससे संघ के हजारो सदस्य जागरुक होगे।उन्होंने कहा कि स्वयं अब जाग कर हमको जगाना देश है अपना ।
दुग्ध निरीक्षक सहदेव सिंह पुण्डीर ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय सहकारी डेरी फैडरेशन योजना द्वारा 25% अनुदान पर तीन तथा पाँच दुधारु पशुओ की युनिट के लिय ऋण दिया गया है। जिससे 9० दुधारु पशु क्रय किये जा चुके है।दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना द्वारा समिति पर दूध बिक्री पर सरकार द्वारा 4 रुपये लीटर अतिरिक्त दिया जा रहा है । अनुदान पर आँचल पशु आहार तथा दूध खरीदने के लिए दूध समिति उपलब्ध है। इस अवसर पर सुषमा ,पूनम ,कृष्णा ,अनीता ,शिवानी , हितेश सोपाल सुखपाल विक्रम सैनी अंकित नीरज चौधरी प्रीतम पोखरियाल दीपक शर्मा राकेश चौधरी तथा p&i डॉक्टर मुकेश राजपूत उपस्थित रहे