Blog Dehradoon Dhanori Haridwar Kaliyar National Roorkee Sports Uttarakhand

धूमधाम से मनाया गया आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मैराथन दौड़ कार्यक्रम ,अविनाश कुमार सिंह जिला युवा अधिकारी

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

नेहरू युवा केन्द्र टिहरी गढवाल द्धारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फिट इन्डिया फ्रीडम रन 2.0 के अन्र्तगत जनपद टिहरी गढवाल में जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह द्वारा मैराथन दौड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ आमंत्रित अतिथियों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिला युवा अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि जनपद टिहरी में बादशाहीथौल से राजकीय इन्टर कालेज, रानीचैरी तक युवाओं की दौड करवायी गयी, जिसमें युवाओं द्वारा बढ़-चढकर हिस्सा लिया गया। मैराथन दौड में अरुण उनियाल ने प्रथम स्थान एवं अंशुल सजवाण ने द्वितीय स्थान एवं राहुल बेलवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। युवा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद टिहरी के विभिन्न ब्लाको के 75 ग्रामो में मैराथन दौड का आयोजन कराया जा चुका है।कार्यक्रम में मुख्य अतित्थि के रूप मे उमेश सहानी, राज्य निदेशक, संजय नेगी, उपाध्यक्ष, ओ० बी०सी०आयोग, श्रीमती शिवानी बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख चंबा, डॉ प्रमोद उनियाल, भाजपा मीडिया प्रभारी, अरुण उनियाल, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, अक्षत बिजल्वाण, जिला सयोंजक, नमामि गंगे तथा नेहरू युवा केन्द्र संगठन से सुमित रावत, ऋतिका डोभाल, स्वाति मल, प्रवेश कोठारी, मोहन रावत, अनिल हटवाल, स्मिता, सूरज जोशी, सचिन लाल तथा सचिन सजवाण, जिला सयोंजक, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *