(संवाददाता:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) हरिद्वार जनपद का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि जब यहां के किसानों के गंभीर मुद्दे को खानपुर विधायक उमेश कुमार सदन में वेल से बाहर जाकर हाथों में बैनर लिए जोरदार तरीके से उठा रहे थे और उन्हें सदन की स्पीकर बार-बार चुप रहने के लिए कह रही थी तो वही मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार भी उनसे लगातार आग्रह कर रहे थे कि आपका किसानों के मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा जहां-जहां किसानों का नुकसान हुआ है उसका निरीक्षण और आकलन पूरे जनपद में किया जाएगा इसी दौरान जनपद हरिद्वार के ही लक्सर से विधायक मोहम्मद शहजाद हंसी – ठहाका लगाकर उमेश कुमार के द्वारा किसानों के मुद्दे को विधानसभा के अंदर फिक्स बताकर मजाक उड़ाने का काम कर रहे थे जैसे ही उमेश कुमार ने अपनी बात को मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद पूरा किया उसके बाद उमेश कुमार ने अपनी कुर्सी पर पहुंचने के बाद शहजाद विधायक से पूछा की आप जनपद हरिद्वार से आते हैं। लेकिन इसके बावजूद आप इस गंभीर मुद्दे पर चुप क्यों हैं। उमेश कुमार ने शहजाद को आईना दिखाते हुए जमकर -फटकार लगाई और बोले मुझे दूसरों विधायकों में गिनने की कोशिश मत करना।