Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Uttarakhand

देहरादून शहर कोतवाली में की गई एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल व अन्य अधिकारियो के साथ पीस कमेटी की बैठक घरों में पढ़े नामाज, मस्जिद में न लगाएं भीड़।

Spread the love

देहरादून से शादाब अली की रिपोर्ट

देहरादून एसडीएम सदर गोपालराम बिनवाल,सिटी मजिस्ट्रेट,सीओ सिटी,शहर कोतवाल, ईद-त्योहार के मद्देनजर आज मंगल में जिला स्तरीय शांति समिति की वर्चुवल बैठक की। सदस्यों ने त्योहार में कोई असुविधा न हो, इनको लेकर अपने विचार व्यक्त किए। खासकर सभी ने कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखने पर बल दिया।

एसडीएम-सीओ अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक कर लें ताकि सुनिश्चित कराएं कि मस्जिदों के आसपास बेहतर साफ सफाई हो जाए। कहा कि घरों में ही नमाज अदा करें। मस्जिद में भीड़ नहीं लगाएं। हो तो वहां या देख लिया जाए कि अच्छे से साफ सफाई खहा खहा है और कहा कि पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के बीच ईद का त्योहार मना था। उसी हिसाब से व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। कहीं भी भीड़ न हो, इसके लिए सभी एसओ अपने क्षेत्र के मौलाना व धर्मगुरुओं से बात कर लें। बैठक में एसडीएम सदर गोपालराम बिनवाल ने कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की बात करते हुए यह भरोसा दिलाया कि महामारी से जंग में जरूरत पड़ने पर सिख समाज हमेशा तत्पर रहेगा। बैठक में साहित्यकार सभी धर्मों गुरुओ के लोगों मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *