Uncategorized

जीवनदीप आश्रम नंद विहार में श्री सिद्धबली हनुमान दरबार में,श्राद्ध पक्ष में पितरों के उद्धार हेतु श्रीमद् भागवत कथा का पवित्र आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

जीवनदीप आश्रम नंद विहार रुड़की मैं श्री सिद्धबली हनुमानजी के दरबार में स्वामी यतींद्र आनंद गिरि महाराज वरिष्ठ महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के सानिध्य में 14 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का सफल आयोजन संपन्न हो रहा है। अयोध्या धाम से पधारे श्री गुरु चरण दास जी महाराज की अद्भुत अनुपम सहज सरल वाणी से कथा की अमृत वर्षा आश्रम में बरस रही है। सभी भक्तों नगरवासी क्षेत्रवासी बड़े ही आनंद और श्रद्धा के साथ कथा का श्रवण कर रहे हैं और अपने जीवन को कृतकृत्य बना रहे आज महाराज जी ने कथा के अंतर्गत माता सती के चरित्र का वर्णन किया उनके पवित्र पावन प्रेम को बड़े ही अद्भुत वाणी से शिवजी के प्रति प्रेम का पवित्र वर्णन किया अनेकानेक दिव्य कथाओं का भी श्रवण कराया इस अवसर पर उपस्थित रहे,प्रवीण सब्बरवाल,नूतन सब्बरवाल,शशि दुबे ,प्रवेश सुदर्शना,प्रवेश चौहान,विजय सैनी,हर्ष चौहान,मोहित धीमान,निशांत बिरला, प्रेम चौधरी,ललित कश्यप ,पंकज कश्यप,मोहित,भारद्वाज डॉक्टर बृजपाल,शिव कुमार धीमान,मनोज सिंह, रविता,मनोज पांडे, जीमनोज गोयल,गुलशन बेदी, अनिरुद्ध गुप्ता,योगेश सिंघल,हरि कृष्ण,बंसल,ईश्वर दयाल, रामानुज त्रिपाठी,मनीषा त्यागी, दीपक गोस्वामी ,प्रदीप अवस्थी ,प्रेम मिश्रा इत्यादि आज भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *