रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
कलियर पुलिस और एडीटीएस की टीम ने एक युवक को 190 प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसआई नरेश कुमार एडीटीएस की टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक युवक पीपल चौक से आगे धनेली रोड किनारे टीम के एक खोके के साथ खड़ा दिखाई दिया शक होने पर पुलिस ने उसे रोककर पूछने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 190 इंजेक्शन बरामद कट्टे में रखें डब्बे बरामद हुए हैं ड्रग इंस्पेक्टर से जानकारी करने के बाद इंजेक्शन को प्रतिबंधित बताया गया पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम आसिफ उम्र 25 वर्ष निवासी नई बस्ती पिरान कलियर बताया गया है पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मैं मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ,एसएसआई नरेश कुमार, सिपाही वीरेंद्र यादव, इलियास एडीटीएस की टीम में रियाज देशराज विवेक यादव आदि शामिल रहे !