रुड़की । स्वामी ब्रिजमोहन त्यागी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज चौथा सत्र हमारे द्वारा शुरू किया गया,उन्होंने बताया कि इसमें हम शुद्ध केमिकल फ्री अच्छा शक्कर और देसी खांड का उत्पादन करते हैं।और इसका होलसेल और रिटेल में इसकी बिक्री करते हैं। हमारी एक फॉर्म गंगा अमृत ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी भी है। जिसमें हमारे 600 किसान लगभग रजिस्टर्ड हैं और उनके द्वारा उत्पादित जो फसल है। उनसे हम उनकी फसल को खरीद कर इसका उत्पादन करते हैं। वहीं पर सरवन त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा जो प्लांट है। वह पूरा कवर्ड है,और हाइजीनिक है। कोई किसी भी प्रकार का यहां पर प्लांट के अंदर मच्छर मक्खी नहीं है। शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। उन्होंने बताया कि हमारा पांच जगह जूस फिल्टर होता है और जूस फिल्टर होने के बाद ही वह हमारे प्लांट में आता है। और हमारा जूस अच्छी क्वालिटी का है उन्होंने बताया कि हमारे प्रोडक्ट की सप्लाई ज्यादातर साउथ इंडिया बैंगलोर हैदराबाद तमिलनाडु गुजरात और महाराष्ट्र मे हमारे प्रोडक्ट की सप्लाई है।
