रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।बरसात के मौसम में नगर में जलभराव की समस्या को देखते हुए नालों की सफाई का कार्य लगातार जारी है।मेयर गौरव गोयल द्वारा मौके पर जाकर नालों की सफाई कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा कार्य को तेज गति से पूरा करने के साथ ही निकाले जा रहे सिल्ट को उठाने का निर्देश भी दिया जा रहा है।मेयर गौरव गोयल ने बताया कि मानसून आने से पूर्व नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।नगर निगम क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है।दर्जनों नालों की सफाई का कार्य लगभग पूरा होने को है।उन्होंने कहा कि जेसीबी लगाकर भी बड़े नालों से सीट को बाहर निकाला जा रहा है,जिसमें नाला सफाई कर्मी बड़ी मुस्तैदी के साथ सफाई कार्य को अंजाम दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर अतिक्रमण के चलते नालों को पूरी तरह से साफ किए जाने के चलते सफाई कार्यों में दिक्कतें आ रही है,इसे लेकर नगर निगम अतिक्रमण अभियान चला रहा है।नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला ने बताया कि नगर निगम की ओर से सफाई कर्मी लगातार नालों की सफाई कार्य में लगे हुए हैं।छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई बहुत तेजी से कराई जा रही है,जहां पर अतिक्रमण किया हुआ है,वहां अतिक्रमण हटाकर नालों को साफ किया जा रहा है।