(रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) झबरेड़ा। बिशंभर सहाय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस,में आरंभ कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय दिवस पर नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राजन अरोड़ा सचिव उत्तराखंड स्टेट मेडिकल फैकल्टी देहरादून ने कहा कि नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह बी एस आई परिवार में इतने भाव रूप से आयोजित किया गया उसके लिए पूरी प्रबंध समिति एवं बी एस आई परिवार साधुवाद का पात्र है मैं महाविद्यालय को काफी समय से जानता हूं बी एस आई महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है। इस अवसर पर समारोह के अति विशिष्ट अतिथि डॉ मनीष दत्त सीएमओ हरिद्वार एवं श्रीमती मनीषा ध्यानी कुलसचिव उत्तराखंड नर्सिंग एंड मिडवाइज काउंसिल देहरादून व डॉ आशीष उनियाल कुलसचिव एचएनडी मेडिकल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड देहरादून ने कहा कि आज का युग युवाओं का युग है और हमें अपने युवाओं को ऐसे संस्कार देने होंगे जिसमें शिक्षा के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी कूट-कूट कर भारी हो। आज की कार्यक्रम को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि यहां के अध्यापक विद्यार्थियों को इस तरह का ज्ञान दे रहे हैं जिससे वह आगे चलकर अपने जीवन में कामयाब हो सके।इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहां की हमारा शिक्षण संस्थान हर वर्ष इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है और आगे भी भविष्य में इसे अधिक भव्य रूप में आयोजित करता रहेगा।इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि आरंभ कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभा को निखरकर सामने आ रही है विद्यार्थियों में आरंभ कार्यक्रम को लेकर उत्साह का वातावरण है।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि आरंभ कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर डीजे नाइट एवं हास्य कलाकारों व सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति का कार्यक्रम संस्थान द्वारा रखा गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक दिवाकर जैन एवं मोहम्मद आबाद ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।संस्थान के कोऑर्डिनेटर शहजेब आलम ने महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट मुख्य अतिथियों के सामने प्रस्तुत की। जी एन एम पाठ्यक्रम की छात्रा कोमल ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की साथ ही संस्कृत कार्यक्रमों में निम्न अलीशा साहिल, सुशांत,अंशिका,मुस्कान,अब्दुल्ला,काजल,साक्षी छात्र -छात्राओं ने प्रतिभा किया।
इस अवसर पर निम्न अध्यापक- अध्यापिकाएं डॉ जे अस लंबा ,डॉक्टर कनिका, डॉक्टर ममता, अंकित शर्मा ,आमारा, मारिया, विशाल सैनी, सुनील चौहान,शरद ,अपूर्व, रविंदर,सुधीर सैनी,डॉ प्रिया, डॉ सरिता आदि उपस्थित रहे।