थाना झबरेड़ा का पूरा मामला इकबालपुर खाताखेड़ी निवासी महिला ने इकबालपुर पुलिस चौकी पर तैनात एक कांस्टेबल संजय नेगी पर घर में घुसकर मोबाइल छिनने वे छिना झपटी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता द्वारा इस घटना की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी को भी की गई है। झबरेडा थाना क्षेत्र खाताखेड़ी निवासी महिला गुलशाना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार की रात को करीब 9:00 बजे अपनी घर में बैठी थी। इस दौरान इकबालपुर पुलिस चौकी पर तैनात एक कॉन्स्टेबल संजय नेगी उनके घर में घुस गया पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में गाली गलौज कर उनकी पुत्र वधू से छीना झपटी कर मोबाइल छीन लिया, और उनके लड़के के साथ मारपीट भी की और उसको मुकदमे में फंसाने का धमकी देकर वहां से चला गया। वहीं कांस्टेबल संजय नेगी ने आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी वही कॉन्स्टेबल संजय नेगी का कहना है कि रुड़की गंगनहर से थानाध्यक्ष झबरेड़ा पर फोन आया था उनही के दिशा निर्देश पर युवक को खाताखेड़ी में तलाश करने के लिए गए थे। युवक का मोबाइल इकबालपुर चौकी पर रखा हुआ है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है, अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह यूपी में पलायन करने के लिए भी तैयार है।