Blog Dehradoon Dhanori Entertainment Haridwar Kaliyar National Sports Uncategorized Uttarakhand

ह्यूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकन्दरपुर भैंसवाल नै ,रमज़ान का पैग़ाम गरीब परिवारो की मदद करना-गुलफ़राज

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

ह्यूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकन्दरपुर भैंसवाल ने राष्ट्रिय अध्यक्ष गुलफ़राज अली की अध्यक्षता मे सिर्चन्दी गाँव मे विक्लांग मज़दूर वर्ग विधवा महिलाओ के परिवरो को ईद किट उप्लब्ध कराई गई। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफ़राज अली ने कहा की रमज़ान का यह मतलब नही की हम भुखे रहे बल्कि भुख और प्यास मे अपने ग़रीब मजबुर परिवारो की भुख और प्यास का अहसास करके उनकी भुख प्यास को दूर करने का इन्तज़ाम करना ही अस्ल रमज़ान का पैग़ाम है ऐसे ही ईद का मतलब खाली कपड़े बदलना नही है बल्कि अपने आस पास के गरीब असहाय विक्लांग मज़दूर वर्ग के बच्चो का भी पुरा पुराख्याल रखा जाए।
ईद किट वितरित करते हुए ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास सबरी ने बताया कि ईद किट वितरित का सिलसिला पिछले एक सप्ताह से चल रहा है और आगे भी ईद तक चलता रहेगा।आज ईद किट वितरित कार्यक्रम मे नदीम खान उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, बिलाल, शहज़ाद,अन्जुम फ़ातिमा मोनिस आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *