(जावेद अंसारी) पिरान कलियर : खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पिरान कलियर शरीफ में साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स के मौके पहुंचकर पहले साबिर पाक की दरगाह की जियारत की उसके बाद उर्स में आए सभी जायरिनों के ऊपर अपने हाथों से फूल बरसाए। मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक उमेश कुमार ने सभी जायरिनों को ईद मिलादुन्नबी और साबिर पाक के 755 वे उर्स की मुबारकबाद दी और आगे बताया कि उनकी इच्छा थी कि वह साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स के मौके पर हेलीकॉप्टर से जायरिनों के ऊपर पुष्प वर्षा करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से इसकी मांग की थी लेकिन उन्हें प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली।
इसके बाद विधायक उमेश कुमार जमीनी स्तर पर आकर अपनी इच्छा को पूरा करते हुए पिरान कलियर में आकर साबिर पाक की जियारत की और उसके बाद अपने हाथों से सभी जायरिनों के ऊपर फूलों बरसाए।