रिपोर्ट ठाकुर धर्म सिंह बृजवासी मथुरा
अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के संचालक खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा मथुरा ट्रैफिक पुलिस के जबानों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित कर उन्हें मास्क , सेनेटाइजर , हैंड गल्फ़स , फेस शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया मथुरा ट्रैफिक पुलिस पॉइंट मंडी चौराहा , गोवर्धन चौराहा , भूतेश्वर चौराहा , नया बस स्टैंड , मसानी चौराहा , वृंदावन चौराहा , भरतपुर गेट चौराहा , होली गेट चौराहा , आर्य समाज रोड , विकास बाजार , टैंक चौराहा , कचहरी चौराहा , स्टेट बैंक चौराहा आदि पर जाकर सभी ट्रैफिक पुलिस जबानों को सम्मानित किया गया तथा उनकी सुरक्षा के लिये किट प्रदान की गई इस अवसर पर उम्मेद ख़लीपा , लक्ष्य पहलवान , कान्हा पहलवान ,जयभगवान पहलवान , आदि उपस्थित रहे ।।