रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की
नगर में हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों के क्रम में सफाई निरीक्षको व पर्यावरण पर्यवेक्षकों को जलभराव से निपटने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा रूड़की निगम क्षेत्रों में जिनमें सबसे अधिक जलभराव होता है,उनमें मोहनपुरा,कृष्णा नगर, पश्चिम अंबर तालाब,पुरानी तहसील, सलेमपुर वह रामपुर रोड आदि में आने वाले समय में बरसात को देखते हुए जलभराव की समस्या से जल्द से जल्द से निपटने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।और कृष्णा नगर,सलेमपुर, मोहनपुरा क्षेत्रो में जल निकासी ना होने के कारण हो रही जलभराव की समस्या को देखते हुए इन क्षेत्रों में तात्कालिक राहत के दृष्टिगत पम्प के द्वारा पानी को निकालने का आदेश दिए गए।नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी बोर्ड बैठक में नाला गैंग हेतु कर्मचारी रखे जाने हैं,परंतु बरसात और जलभराव की समस्या को देखते हुए उससे पहले सभी पर्यावरण पर्यवेक्षकों को सभी वार्डों में मौजूद छोटे व बड़े नालों को प्राथमिकता के आधार पर मौजूदा कर्मचारियों द्वारा सफाई कराया जाना सुनिश्चित करें।पर्यावरण पर्यवेक्षकों द्वारा नाला गैंग के लिए आवश्यक सामान की मांग की गई,जिसके लिए नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा तत्काल प्रभाव से नाला गैंग हेतु सामान उपलब्ध कराने के लिए आदेश किए गए।इस दौरान सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,अमित चौधरी,मनसा नेगी, पर्यावरण पर्यवेक्षक जगदीश,राकेश कुमार,विजय विजय,संदीप,नरेश, रविंदर,सुरेश बिरला,रवि कुमार,सुशील,विनय, अनिल,आकाश,कमल, अशोक,घनश्याम, भोपाल,संजीव,संदीप आदि मौजूद रहे।