रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की
रुड़की कोरोना महामारी में नगर निगम द्वारा लगातार जन सहयोग के माध्यम से भूखों एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन आदि का वितरण किया जा रहा है।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि नगर निगम की ओर से ब्रांड एंबेसडर अंजुम गौर लॉकडाउन के चलते जनसहयोग से लगातार प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में राहगीरों एवं भूखे लोगों को दिन का भोजन उपलब्ध कराया है।उन्होंने बताया कि राधा स्वामी सत्संग तथा भारती सक्सेना के सहयोग से प्रतिदिन सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अजुंम गौर द्वारा भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि जन सहयोग से हम किसी भी ऐसे व्यक्ति को जो जरूरतमंद है तथा नगर में वे खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं,उन तक भोजन व अन्य सामग्री पहुंचाई जाए यही हमारा प्रयास है।