रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 14/01/23 को परिवहन विभाग रूडकी एवं जुबिलिएंट भारतीय फ़ाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से जुबिलिएंट फ़ार्मास्यूटिकल्स भगवानपुर में सड़क सुरक्षा कार्यशाला एवं संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुलवंत सिंह चौहान एआर टीओ प्रवर्तन रूडकी तथा रविन्द्रपाल सैनी परिवहन कर अधिकारी नारसन द्वारा प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया। प्रतिभागियों को लघु फ़िल्मों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । प्रतिभागियों को नियमों से अवगत कराते हुए समझाया गया कि वे स्वयं तो नियमों का पालन करें साथ ही यदि कोई व्यक्ति सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखायी देता है। तो उसे रोककर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। प्रतिभागियों को “रोकिए एवं टोकिए “का स्लोगन दिया गया। प्रतिभागियों को समझाया गया कि यदि हमारे टोकने से कोई व्यक्ति सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने लगता है। तो ये भी हमारी उपलब्धि होगी। इस प्रकार हम किसी को सड़क दुर्घटना से बचा भी सकते हैं।