रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज एक शिष्टाचार भेंट हिमांशु कश्यप एडवोकेट के नेतृत्व में सौरभ बहुगुणा कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार मत्स्य पालन, पशुपालन विभाग, चीनि ,गन्ना विभाग, से की गई अपने क्षेत्र जिला हरिद्वार तहसील भगवानपुर की मूल समस्याओं से अवगत करा गया। की काफी समय से कश्यप समाज का उपाध्यक्ष पद सरकार में खाली पड़ा हुआ है। व काफी समय से तहसील भगवानपुर में मत्स्य पालकों हेतु तालाबों के शिविर नहीं लगे हैं। जिससे तहसील भगवानपुर व जिला हरिद्वार मे रहने वाले मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को काफी कठिनाई हो रही है। व आर्थिक हानि भी हो रही है। क्षेत्र की कई अन्य समस्या हेतु भी ज्ञापन सौंपा व कैबिनेट मंत्री ने तुरंत इन समस्याओं का हल कराने हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार को फोन कर आदेशित किया व जल्दी समस्या को निपटाने का आदेश भेज दिया। इस अवसर पर साथ में चेतन यादव, व राष्ट्रीय फुले बिग्रेड उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सैनी,राष्ट्रीय मानव एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहेल गाढ़ा,अनंद कश्यप आदि सम्मानित कार्यकर्ता समाजसेवी साथ मैं मौजूद रहे।