रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
ग्लोबल वार्मिंग और वायु प्रदुषण से जूझ रहे समस्त विश्व के लिए इन समस्याओं का एकमात्र उपाय धरातल पर वन क्षेत्र को बढाना एवं वृक्षों का रखरखाव ही है। एक प्राणी होने के नाते हमारे पास जीवित रहने के लिए प्रकृति द्वारा निःशुल्क प्रदत्त ऑक्सिजन का कोई विकल्प नही है। इस समस्या को टालते आ रहे समाज को प्राणवायु का महत्व कोरोना कल में पता चला जब ऑक्सिजन सिलेण्डर की किल्लत को देखते हुए आमजन को जूझना पड़ा।
आज दिनांक 05-06-2021 को अन्तर्ऱाष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर श्रीमान एस.एस.पी. सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस हरिद्वार व अन्य अधिकारी गण द्वारा रोशनाबाद हरिद्वार स्थित पुलिस कार्यालय प्रांगण में फलदार एवं नीम आदि औषधीय गुणों से भरपूर अन्य वृक्षों का रोपण किया गया। उक्त अवसर पर एस.एस.पी. महोदय द्वारा विगत वर्षों में लगाए गये वृक्षों के सकुशल होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण कर रहे सभी अधिकारी गण से उनके द्वारा लगाए पौधों की स्वंय देखभाल करने की अपेक्षा करते हुए वृक्षों के हमारे जीवन में महत्व के सन्दर्भ में अपने विचार रखे। वृक्षारोपण कार्यक्रम में एस.पी. क्राइम प्रदीप कुमार राय, सी.ओ. सदर डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे, सी.ओ. नगर अभयप्रताप सिंह, समस्त शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे। उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद के विभिन्न कोतवाली/थानों/यातायात लाइन एवं कार्यालयों में भी वृक्षारोपण किया गया।