Uncategorized

झबरेड़ा में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का,डॉ.अमन गुप्ता के प्रतिष्ठान पर हुआ जोरदार स्वागत, कहा कस्बे की सेवा में खड़ा हूं दिन-रात बोले समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता

Spread the love

रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

झबरेडा। आज जिले के प्रमुख समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता के प्रतिष्ठान झबरेड़ा में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने कहां की वह कस्बे की सेवा में दिन-रात खड़े हैं,साथ ही उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा मरते दम तक करते रहेंगे, क्षेत्र के विकास को गति देने का काम कर रहे डॉक्टर अमन गुप्ता इस अवसर पर स्वागत करने वाले विक्की सैनी, विशाल नायक,व्यापार मंडल झबरेड़ा के अध्यक्ष अजय सैनी, सर्राफा एसोसिएशन झबरेड़ा के अध्यक्ष सतीश वर्मा, प्रधान कोटवाल शुभम कुमार, विपिन कुमार बिट्टू सैनी निशांत शर्मा कन्हैया मित्तल सभासद सत्येंद्र मित्तल सभासद शाहरुख मलिक पूर्व सभासद मनोज सिंगल, अरुण गर्ग अनिल सिंघल पवन कंसल उदित सिंगल विकास गर्ग आशीष गर्ग सुशील शर्मा अजय सैनी अकरम अनुराग गर्ग अखिलेश वर्मा शुभम वर्मा सचिन सैनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन गर्ग साजिद अंसारी मनोज वर्मा सतीश वर्मा भगत जी भूरा प्रधान फूल कुमार अक्षय कुमार अजय कुमार राहुल कश्यप, पवन सेनी,अनुज प्रजापति सुधीर गुप्ता अनुज सैनी,सुशील अग्रवाल अमन धीमान अंकित मलयान मयूर सुमित प्रधान इत्यादि सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *