रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। अचानक देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ गया हैं और इसे लेकर लोग चिंतित हैं तथा वैक्सीन लगवाने की होड़ भी लगी हुई हैं। इसी कड़ी में आज सरकारी अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही हैं। वहीं नंद विहार कॉलोनी रुड़की निवासी ज्ञानचंद व संतना देवी द्वारा कोविड-19 वेक्सीन लगवाई गई। जिसे डॉक्टर गोपाल ने लगाया। वहीं मरीजों ने सरकारी अस्पताल में सेवा दे रहे चिकित्सकों व स्टापफ की प्रशंसा की तथा कहा कि चिकित्सकों का व्यवहार बड़ा मृदु रहा और उन्हें वैक्सीन लगवाने में भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। बाद में आध घंटा आराम देने के बाद वैक्सीन लगवाने वालों को घर भेज दिया गया। इस मौके पर डॉ. गोपाल गुप्ता, शुभम, डाटा ऑपरेटर अश्वनी, वर्षा बालियान एएनएम, मेनका, रेखा एएनम, पिंकी नर्सिंग ऑफिसर आदि मौजूद रहे।