रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
डिवाइन लाइट चैरिटेबल फाउंडेशन ऑफ इंडिया पिछले लंबे समय से गरीब लोगों की हर संभव मदद करने में लगा हुआ है। फाउंडेशन के निदेशक मो.आदिल फरीदी अपने अन्य साथियों के साथ शुक्रवार को खाताखेड़ी गांव के एक गरीब परिवार के घर पहुंचे और बेटी की शादी करा कर धर्म लाभ उठाते हुए बेटे को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मौजूद तमाम ग्रामवासियों ने फाउंडेशन के इस पुण्य कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। और कहा कि गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य है। वही बेटी के माता-पिता के साथ ही तमाम परिजनों ने फाउंडेशन के तमाम पदाधिकारियों का शादी समारोह में सहयोग करने पर आभार जताया। वहीं संस्था के डायरेक्टर आदिल फरीदी ने बताया कि इससे पूर्व वह मंगलोर, भगवानपुर क्षेत्र में दो गरीब बेटियों की शादी संस्था के सहयोग से करा चुके हैं। और उनकी भूमिका लगातार जारी रहेगी । उन्होंने कहा कि जो परिवार बेहद गरीब है। उनके सभी खर्चे संस्था उठाती है। यह समाज सेवा उन्हें अपने पूर्वजों से मिली है। जिसे वह आगे बढ़ा रहे हैं । इस मौके पर ब्रह्मानंद चौधरी, डॉ.चंदन कुमार शर्मा, अजय चौधरी, मो.अरशद,अकील मलिक, इंतजार,सावेज , चौ.मगन आदि मौजूद रहे