Uncategorized

सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज को समर्पित–समर्पण दिवस

Spread the love

रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रूडकी-13मई 2023, संत निरंकारी मंडल के तत्वावधान और सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से ,बी,एस ,एम तिराहे के पास निरंकारी सत्संग भवन मे समस्त निरंकारी परिवार एवं श्रद्धालूगण सम्मिलित होकर बाबा हरदेव सिंह जी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
बाबा हरदेव सिंह जी महाराज प्रेम, करूणा, दया, और सादगी के जीवंत स्वरूप थे ।उनका दिव्य रूप, सर्वप्रिय स्वभाव एवं विशाल अलौकिक सोच सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याणार्थ समर्पित थी ।उन्होने मिशन की बागडोर, 36 वर्षो तक सम्भाली और उनके अथक प्रयासो का ही परिणाम है कि मिशन 60 राष्ट्रो तक पहुंच गया है ।
वर्तमान मे सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज बाबा हरदेव सिंह जी के सत्य संदेश के सुन्दर स्वरूप को साकार करते हुऐ उसे जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रयासरत है जिनसे प्रत्येक निरंकारी भक्त प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन को सार्थक बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *