Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

75वें गणतंत्र दिवस पर चमन लाल महाविद्यालय ने टॉपर्स और परिजनों को किया सम्मानित

Spread the love

 

(संवाददाता :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) लंढौरा (हरिद्वार) चमनलाल महाविद्यालय में यूनिवर्सिटी टॉपर्स और विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों के सम्मान कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर टॉपर्स ने अपने अनुभव शेयर किए।गणतंत्र दिवस और सम्मान समारोह के मुख्य अथिति प्रबंध समिति अध्यक्ष राम कुमार शर्मा एवं सचिव अरुण कुमार हरित ने कहा कि विगत वर्षों में छात्र-छात्राओं ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, अतः सभी छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए इसी क्रम में महाविद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री अतुल हरित ने भी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने कहा है कि शिक्षकों की मेहनत रंग ला रही है अब परिणाम दिखाई दे रहे हैं l आगामी परीक्षाओं के लिए भी छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं l इसी श्रृंखला में महाविद्यालय के टॉपर्स अंजलि , पूर्णिमा शर्मा , रजनी देवी M.A गृह विज्ञान की छात्राएं एवं बी.एससी. होम साइंस की छात्रा शिवानी को महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया l विगत दिनों में महाविद्यालय की क्रिकेट टीम विश्वविद्यालय टूर्नामेंट में उपविजेता रही, उन विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से ट्रैकसूट वितरित किए गए। प्रारंभ में एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा परेड का आयोजन किया गया l ध्वजारोहण के पश्चात शौर्य दीवार पर वीर अमर शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई l तत्पश्चात सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ. श्वेता ने छात्र-छात्राओं की भव्य प्रस्तुति से अवगत कराया जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति की तथा अयोध्या में रामलला के आगमन पर भी एक भव्य प्रस्तुति की गई l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई एवं छात्र-छात्राओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *