रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
इससे पहले वह फांसी के फंदे पर झूलता, आसपास के अन्य कर्मियों ने उसे बामुश्किल फांसी के फंदे से उतारा, जिसमें कर्मी की बाल-बाल जान बच पाई। मामले की जानकारी पाकर परिजन पीड़ित कर्मचारी के साथ गंगनहर कोतवाली पहुंचे और सुपरवाइजर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
बताया गया है कि मोहित पुत्र दिनेश निवासी वाल्मीकि बस्ती, हाल निवासी सुनहरा रुड़की रोजाना कि भांति शुक्रवार को भी अपने कार्य क्षेत्र रामनगर में ड्यूटी के लिए गया था। इस दौरान मोहित ने सुपरवाइजर राकेश लहरा से अपनी सैलरी देने की बात कही। साथ ही बताया कि अब चार माह का समय बीत गया है। इस पर सुपरवाइजर राकेश ने सफाई कर्मी मोहित से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए उसे सैलरी देने से इंकार कर दिया। जब उसने बार बार अपनी पीड़ा बताते हुए सैलरी देने की बात कही, तो सुपरवाइजर ने उसे डूब मरने या फाँसी लगाने की बात कहते हुए उसे भगा दिया। इसके बाद कुंठित मन से कर्मी मोहित ने अपने कमरे के दरवाजे बंद कर पंखे से फंदा डालकर फांसी लगाने का प्रयास किया, इसी बीच उसकी पत्नी ने शोर मचा दिया और आसपास खड़े अन्य कर्मियों ने बामुश्किल उसे फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई। इसके बाद सुपरवाइजर राकेश मोहित को लेकर नगर निगम पहुँचा और अधिकारियों से सम्बंधित प्रकरण को लेकर वार्ता की। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए ले गए और बाद में सुपरवाइजर राकेश के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में आत्महत्या के लिए उकसाने की तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वहीं मोहित के पिता दिनेश ने बताया कि सुपरवाइजर राकेश द्वारा उसके बेटे का साफ लंबे समय से उत्पीड़न किया जा रहा था। जिसकी शिकायत उसने अधिकारियों से भी की, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। क्योंकि सुपरवाइजर अधिकारियों को भी पैसे खिलाता है। दिनेश ने कहा कि मेरे बेटे को उक्त सुपरवाईजर घटना के बाद अस्पताल न ले जाकर सीधे अधिकारियों के पास गया। जो निंदनीय है। वहीं वाल्मीकि समाज के नेता अमित तलवार भी पीड़ितों के बीच पहुँचे ओर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि आरोपी सुपरवाइजर के खिलाफ वह इस लड़ाई में उनके साथ है।