रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। आपको बता दें कि आज पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत ने रुड़की क्षेत्र के आसपास आई बाढ़ आपदा क्षेत्र का निरीक्षण किया, पुर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि वह रुड़की क्षेत्र के भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया इकबालपुर के देवभूमि इंडस्ट्रियल एरिया और रुड़की के समीप बसा हुआ पुराना इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव की स्थिति बहुत खराब है। पानी की निकासी ना होने के कारण जीवन बदहाल की स्थिति में दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि यदि नालों की सफाई कर दी जाए तो जल निकासी जल्दी से हो जाएगी और वह इस विषय में हरिद्वार सीडीओ जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व अन्य लोगों से किसानों की हुई फसल बर्बाद के लिए बात कर चुके हैं। जल्द से जल्द पानी की निकासी का कार्य चालू किया जाए उन्होंने बताया कि वह सरकार को जगाने का कार्य लगातार कर रहे हैं। क्षेत्र में इस समय जलभराव की स्थिति से लोग त्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि यदि 1 हफ्ते में सरकार इस और कोई कठोर कदम नहीं उठाती है,तो वह जल्द ही एक बड़ा प्रदर्शन जिला हरिद्वार या देहरादून में करेंगे वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुआवजे की कठोरता को बताते हुए कहा कि सरकार आपदा में क्षतिग्रस्त हुए किसानों को सही मुआवजा देने का काम करें उन्होंने बताया कि जिस वक्त कांग्रेस सरकार थी उस समय ₹8000 पर बीघा के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया गया था, और इस बात को कई वर्ष बीत गए अब तो मुआवजा ₹8000 से बढ़कर ही मिलना चाहिए। सलेमपुर राजपूताना में अभय सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के आवास पर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बहुत ही भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें काफी किसानों ने अपनी अपनी समस्या बताई। वही पर बोलते हुए कांग्रेसी नेता अभय सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में अभी तक कोई भी भाजपा का पदाधिकारी जनता से नहीं मिल रहा है। हरीश रावत जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। जो किसानों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं उन्होंने आगामी चुनाव 2024 के लिए जनता से अपील की कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भारी मतो से वोट देकर विजय बनाएं।