Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar National Roorkee Sports Uttarakhand

रोशनाबाद सत्यम कंपनी के निष्कासित श्रमिकों को मिली सफलता,सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स कंपनी को नोटिस जारी,,,

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

सत्यम कंपनी के निष्कासित श्रमिकों ने दिनांक 4 जनवरी 2022 को उप श्रम आयुक्त /सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें की सत्यम कंपनी के प्रबंधक द्वारा गैर कानूनी तरीके से प्रतिष्ठान को चलाए जा रहा है ।जिसमें की कंपनी प्रबंधन ने वर्ष 2017 में लगभग 300 श्रमिकों को गैरकानूनी तरीके से गेट बंद करके बाहर निकाल दिया था ।जो कि आज भी कार्य बहाली को लेकर आंदोलनरत है ।श्रम विभाग हरिद्वार द्वारा ठेकेदारों को लोडिंग अनलोडिंग और मैट्रियल शिफ्टिंग के लिए लाइसेंस जारी कर रखे हैं। जिसका कंपनी प्रबंधन संविदा कारो से मिलकर संविदा कारों के लाइसेंसों का दुरुपयोग कर रहा है।जोकि श्रम कानूनों का उल्लंघन है ।प्रतिष्ठान एक इंजीनियरिंग उद्योग है एवं कम्पनी मे बड़ी-बड़ी मशीनें है ।इसलिए ठेकेदारों के मजदूरों से मुख्य उत्पादक गतिविधियों में नियोजित किया जा रहा है। श्रमिकों के शिकायत पत्र पर सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कंपनी प्रबंधन को दिनांक 27 जनवरी 2022 को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होने को निर्देश जारी किए है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *