रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। मां सरस्वती की वंदना एवं छात्रा – छात्रायो को तिलक लगाकर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में जब कोई नए व्यक्ति घर में प्रवेश करता है, तो उसका स्वागत किया जाता है ठीक उसी प्रकार शिक्षण संस्थानों में जब कोई विद्यार्थी प्रवेश लेता है,तो उसका स्वागत भी इसी प्रकार किया जाता है।
संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि आज के आधुनिक युग में संस्कारों की बहुत कमी छात्र-छात्राओं में हो रही है इसी को देखते हुए हमारे संस्थान में इस बात को अलग से ध्यान में रखकर विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की शिक्षा भी दी जाएगी।
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजर डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थान ने स्वास्थ्य एवं तकनीकी शिक्षा को ध्यान में रखकर नई प्रयोगशाला का निर्माण किया है जिसमें विद्यार्थी अध्ययन कर तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ० युग्वीर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए संस्थान ने अत्याधुनिक शैक्षणिक व्याख्यान कक्ष ,प्रयोगशाला एवं खेल स्टेडियम का नव निर्माण किया है जो विद्यार्थियों को जो भविष्य में आगे चलकर काम आएगा। इस अवसर पर दिवाकर जैन, अंकित चौधरी, विशाल सैनी, सुधीर सैनी, शाहीन ,श्रीमती संजना शर्मा ,मंजू, निशु, डॉ.के के लंबा, डॉ.कनिका आदि अध्यापक अध्यापक उपस्थित रहे।