रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
मुख्यमंत्री और माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का वर्षवार भर्ती कराने के लिऐ सभी संविदा व बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों ने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बताया गया की हमारी भर्ती पूरे 12 सालो बाद आई है और हम लोग संविदा पर 15 से 20 वर्षों से कार्य कर रहे है हमारी पीड़ा को समझते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत जी द्वारा 3000 पदो को वर्षवार भर्ती का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए हमारा संगठन ,पूरे प्रदेश के हर जिले के अस्पतालो और मेडिकल कॉलेज में आभार और धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, 27 अगस्त को रात 9 बजे नौगाँव सीएचसी में निशा नौटियाल नर्सिंग अधिकारी द्वारा एक महिला का सफल प्रसव करा कर तीन बच्चो को सुरक्षित बचाया बिना स्त्रीरोग विशेषज्ञ के, इस कार्य के लिऐ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण, एसीएमओ डाक्टर के. सी. आर्य , चिकत्सा अधीक्षक डॉ रफी अहमद द्वारा मोमेंटम दे कर निशा नौटियाल को सम्मानित किया गया आज के कार्यक्रम में डा.शीतल, अन्नू राणा, निशा,रवि सिंह रावत, महीपाल सिंह कृषाली, दीपक गौड़, मंजीत किशोर, कैलाश नौटियाल, तनुजा चौहान, रुचि, विजय पाल, नवीन, संतोष मिश्रा, सुनील भारती, गणेश डिमरी, शशि, शुभम आदि दर्जनों नर्सिंग अधिकारी मौजुद रहे।