रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर नगर निगम स्थित मेयर कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक हुई,जिसमें नगर के प्रमुख नागरिकों,समाजसेवियों एवं राजनीतिज्ञों के साथ विचार-विमर्श कर गणतंत्र दिवस के होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आगामी गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा,इसमें नगर निगम तथा प्रमुख नागरिकों की भागीदारी तय करने के साथ ही दिन भर होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई।नगर निगम द्वारा प्रातः प्रभात फेरी के अलावा बीटी गंज (सुभाष गंज) में सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम और दिन भर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई एवं पार्षदों तथा गणमान्य लोगों से विचार-विमर्श किया गया।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता,पूर्व पालिका अध्यक्ष पं.दिनेश कौशिक,पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा,मंजू भारती,सुबोध चौधरी,विजय सिंह रावत,डॉ.नवनीत शर्मा, रमेश चंद जोशी,शक्ति राणा,अनूप राणा,वीरेंद्र गुप्ता,हेमा बिष्ट,अमित प्रजापति,सुभाष सरीन,डॉ.राकेश त्यागी, सईद कादरी,मुल्क राज सैनी,विकास त्यागी,रश्मि चौधरी,लखबीर सिंह,ध्रुव गुप्ता,आदेश कुमार,सावित्री मंगलावीरेंद्र शर्मा,विनय आनंद,पंकज नंदा,पूजा नंदा व अब्दुल कय्यूम आदि मौजूद रहे।