रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
बैठक में शपथ ग्रहण समारोह और बोर्ड का विस्तार करते हुए पांच नए डायरेक्टरों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। इसके साथ ही अनुशासन समिति एवं सदस्यता समिति का भी गठन किया गया।
सोमवार आदर्श नगर में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अध्यक्ष दीपक शर्मा ने डायरेक्टर के लिए पांच नाम जिनमें देशराज पाल, रियाज पुंडीर, रियाज कुरैशी, राज चंद्रा, विनीत त्यागी आम सभा के सामने रखे जिन्हें सर्वसम्मति से चुना गया। वही अनुशासन समिति का भी गठन किया गया जिसमें तपन सुशील, संदीप तोमर, श्री गोपाल नारसन को सर्वसम्मति से चुना गया। इतना ही नहीं सदस्यता समिति का भी गठन किया गया जिसमें अनिल पुंडीर, तोषेन्दर तोषी, विजेंद्र और पुनीत रोहिला को सर्वसम्मति से चुना गया। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में चर्चा की गई। वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन एवं अनिल पुंडीर ने सादे समारोह में शपथ ग्रहण करने का सुझाव दिया वही समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में भी अपनी बात रखी। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने किया। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष अली खान, महासचिव अनिल सैनी, सचिव बबलू सैनी, डायरेक्टर योगराज पाल, नवनियुक्त डायरेक्टर रियाज पुंडीर, रियाज कुरेशी, देशराज पाल, विनीत त्यागी,राज चंद्रा, वरिष्ठ पत्रकार श्रीगोपाल नारसन, तपन सुशील, अनिल पुंडीर, संदीप तोमर, तोषेन्द्र पाल, मनोज जुयाल, बिजेंद्र, वीरेंद्र रोड, अमित सैनी,पुनीत रोहिला, अविनाश कश्यप, मुकेश रावत, सरवर साबरी, तौसीफ, गौरव वत्स, नितिन कश्यप, अश्वनी उपाध्याय, ब्रह्मानंद चौधरी,हेमंत, शिवम कश्यप,मनीष ग्रोवर आदि लोग मौजूद रहे।