Blog Dehradoon Haridwar Roorkee Uttarakhand

कोविड बीमारी को देखते ही सड़कों पर सेवा के लिए उतरे एसजीआरआर स्कूल के युवा संगठन के बच्चे।

Spread the love

 

देहरादून से शादाब अली की रिपोर्ट

युवा संगठन कोरोना वॉरियर्स एवं जरूरतमंदों को बांट रहे खाना की किट

देहरादून कोरोना बीमारी को देखते हुए एसजीआरआर के युवा टीम, लोगो की मदद करने के लिए समाज सेवा में जुट गए हैं। आलिया अंसारी, निशू शर्मा, स्नेहिल वर्मा, नीतीश भट्ट, प्रियम, इसी परिपेक्ष में आज युवा संगठन द्वारा आज घंटाघर सहारनपुर चौक मंडी चौक ISBT फ्रंटलाइन कोरोना वैरीयस पुलिसकर्मी एवं बल्लूपुर, बल्लीवाला चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाने की किट प्रदान की इसके साथ ही जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों को भी खाने की किट उपलब्ध कराई जिसमें खाने के साथ पानी, जूस, सैनिटाइजर एवम् मास्क आदि वितरित किया ।

उन्होंने बताया की आज उन्हें बहुत दिनों बाद आत्मिक शांति प्राप्त हुई है वह बहुत दिनों से इस बात को लेकर परेशान थे कि कब वह लोग, लोगो की जन सेवा में जुटे उन्होंने कहा कि वह अपने इस कार्य को नित्यक्रम में शामिल करेंगे और समाज सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ

*युवा टीम के संगठन के सहयोगी आलिया, अंसारी निशू शर्मा स्नेहिल वर्मा, नीतीश भट्ट, प्रियम आदि मौजूद रहे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *