देहरादून से शादाब अली की रिपोर्ट
युवा संगठन कोरोना वॉरियर्स एवं जरूरतमंदों को बांट रहे खाना की किट
देहरादून कोरोना बीमारी को देखते हुए एसजीआरआर के युवा टीम, लोगो की मदद करने के लिए समाज सेवा में जुट गए हैं। आलिया अंसारी, निशू शर्मा, स्नेहिल वर्मा, नीतीश भट्ट, प्रियम, इसी परिपेक्ष में आज युवा संगठन द्वारा आज घंटाघर सहारनपुर चौक मंडी चौक ISBT फ्रंटलाइन कोरोना वैरीयस पुलिसकर्मी एवं बल्लूपुर, बल्लीवाला चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाने की किट प्रदान की इसके साथ ही जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों को भी खाने की किट उपलब्ध कराई जिसमें खाने के साथ पानी, जूस, सैनिटाइजर एवम् मास्क आदि वितरित किया ।
उन्होंने बताया की आज उन्हें बहुत दिनों बाद आत्मिक शांति प्राप्त हुई है वह बहुत दिनों से इस बात को लेकर परेशान थे कि कब वह लोग, लोगो की जन सेवा में जुटे उन्होंने कहा कि वह अपने इस कार्य को नित्यक्रम में शामिल करेंगे और समाज सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ
*युवा टीम के संगठन के सहयोगी आलिया, अंसारी निशू शर्मा स्नेहिल वर्मा, नीतीश भट्ट, प्रियम आदि मौजूद रहे।*