Blog Dhanori Haridwar Laksar Sports Uttarakhand

लखनऊ से प्रकाशित राष्ट्रीय मैग्जीन विवेकानंदा में मिला अमन सिखोला को स्थान

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

उत्तराखण्ड के वरिष्ठ समाजसेवी कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यो में अपनी उत्कृष्टता की छाप छोड़ चुके है । उनके विभिन्न सामाजिक कार्यो के लिए उन्हें कही सारी मैग्जीन, व पुस्तको में मेंशन किया जा चुका है ।उन्होंने विभिन्न बड़े मंचो से सम्मान रूपी अवार्ड पाकर उत्तराखंड के साथ साथ प्रदेश का नाम और गौरव बढ़ाया है । उन्होंने ,बेस्ट इंडियन सोशल वर्कर” इंडियन आइकॉन ,आई. आई. एफ ,अवार्ड को हासिल कल छोटी सी उम्र में बड़ी सफलता प्राप्त की है । हाल ही में उन्हें विवेकानंदा मैग्जीन में गंगा और पर्यावरण पर समर्पित रूप से कार्य करने व उत्तम प्रवक्ता के रुप में फीचर किया है। विवेकानंदा राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित मैगजीन है। आपको बता दे कि इस मैगजीन में स्थान प्राप्त करने वाले अमन सबसे कम उम्र वाले व उत्तराखंड के पहले व्यक्ति है । अमन अपनी सहुलियतों का इस्तेमाल युवा पीढी को सशक्त करने के लिए कर रहे है। हम सबको उनसे सीखना चाहिये उनकी इस उपलब्धि के लिए हरिद्वार में उनके लिए शुभकामनाओ का सिलसिला जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *