(संवाददाता :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की)रुड़की। पार्षद राखी शर्मा ने I I T परिसर में स्थित सरस्वती मंदिर में विशाल भंडारे का किया आयोजन – मुख्य अतिथि सोनिया शर्मा सुंदरकांड में हुई शामिल अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण को लेकर पूरे देश में भगवान श्री राम लाल के जय श्री राम नारे और जगह-जगह सुंदरकांड, हवन, डीजे प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जिसके परिप्रेक्ष्य आज पार्षद राखी शर्मा ने I I T परिसर में स्थित सरस्वती मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी रामभक्तो ने सुंदरकांड का पाठ किया तथा प्रसाद भी ग्रहण किया, जिसमें पहाड़ परिवर्तन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया शर्मा एवं, प्रतिनिधि प्रेम सिंह चौहान ने भी सुंदरकांड और आयोजित भंडार अपना अपना सहयोग दिया। वही मौके पर मौजूद रहे,शहर विधायक प्रदीप बत्रा, शोभाराम प्रजापति,भाजपा नेता पवन तोमर, प्रवीण गर्ग, रश्मि चौधरी, संजीव शर्मा, प्रोफेसर नागेन्द्र, प्रोफेसर शिवकुमार गुप्ता और बहुत सारे गणमान्य व्यक्तियों ने श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।