(संवाददाता ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रुड़की सिविल लाइंस स्थित सरीन निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने हमेशा राष्ट्र के लिए कार्य किया, इस अवसर पर उन्होंने रोटरी आरसीसी द्वारा अध्यक्षा पूजा नंदा के नेतृत्व में चलाए जा रहे निशुल्क सिलाई केंद्र की बालिकाओं को सूट और प्रमाण पत्र वितरित किए, इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर सुभाष सरीन ने बताया कि आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती के एवम महान समाज सेवी सुशीला देवी सरीन की पुण्य तिथि है और आज वह उन्हें नमन करते हैं इस अवसर पर उन्होंने समाज में विशेष योगदान हेतु महिलाओं को अपनी पुत्री वंदना महाजन के साथ सम्मानित भी किया, रोटरी क्लब के सहायक गवर्नर डॉक्टर करण सिंह ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने से न सिर्फ उनके जीवन में उन्नति होगी बल्कि उनके बच्चों का भविष्य भी सुधरेगा रोटरी क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक अरोड़ा ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने हमेशा भारत के भविष्य के लिए कार्य किए हैं और रोटरी क्लब हमेशा बालिकाओं के उत्थान हेतु कार्य करता है, वंदना महाजन ने बालिकाओं को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि पूजा नंदा के नेतृत्व में रोटरी आरसीसी अच्छा कार्य कर रही है, रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ,संचालन पूर्व नगर पालिका चेयरमैन दिनेश कौशिक ने किया, कार्यक्रम में भाग लेने वालों में पंकज नंदा,एडवोकेट नवीन जैन, आचार्य रमेश सेमवाल, हर्ष प्रकाश काला, प्रेम सरीन, विरेंद्र शर्मा, राजेश चंद्रा, अलका मित्तल, गगन सरीन, मुंशी राम अरोरा, रन विजय सिंह, श्रवण गोस्वामी, सांची सरीन, कामना सरीन, कमलेश सरीन, ममता, रोहणी,दमन, प्रयास सरीन, विजय, अशोक सरीन, प्रदीप प्रूथी, विजय सेठी, पंडित लव कुश, सन्तोष अरोरा, पुष्पा भाटिया, चंद्रकांता, कामना अरोरा, विरेंद सरीन, आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम अंत में कमलेश सरीन और सुभाष सरीन ने सभी का धन्यवाद दिया।