उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
थाना बेहटा मुजावर में शहर की सुरक्षा के लिए लगाए 13 में से सिर्फ 2 कैमरे ही कर रहे हैं काम, दोनों थाना सिटी में
शहर में बढ़ रही चोरी व लूटपाट की घटनाओं में हो सकती है बढ़ोतरी
शहर व गांव की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस हर जगह मौजूद नहीं रह सकती। इसलिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की तीसरी आंख सीसीटीवी कैमरों का सहारा लिया जाता है। पुलिस द्वारा शहर व गांव के भीड़भाड़ वाले बाजारों, चौकों व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनका एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाता है। जहां पुलिस कर्मचारी कैमरों पर नजर रखते हैं कि कहीं कोई असामाजिक तत्व कोई हरकत तो नहीं कर रहा या फिर वहां पर हुई कोई घटना के बाद आरोपी किस दिशा की तरफ गया है। लेकिन, यह तीसरी आंख पिछले लंबे समय से खराब है। शहर के विभिन्न व चौकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब हैं,जबकि सिर्फ दो कैमरे ही काम कर रहे हैं, जो कि थाना सिटी में ही लगे हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस प्रशासन सिर्फ अपनी सुरक्षा की ही जिम्मेवारी नही बल्कि हर समाज से जुड़े लोगों की उठा रहा है, न कि शहरवासियों की। जबकि, थाना प्रभारी ने चार्ज लेते ही कोई बड़ी बड़ी चीजों पर लगाम लगा दिया है कहना है कि कोई कैमरा अगर खराब है तो इसकी जिम्मेदारी बैंकों की होगी और इनके खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी
उन्नाव शहर में बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं व कुछ साल पहले हुए हमले के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के चौकों में 11 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे, जबकि 2 कैमरे थाना सिटी में लगाए गए। हालात यह हैं कि इस समय शहर के सभी कैमरे बंद पड़े हुए हैं, जबकि सिर्फ थाना सिटी में लगे कैमरे की काम कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह कैमरे पिछले 2 हफ्तों से अधिक समय से बंद पड़े हुए हैं। पुलिस ने शहर में पिछले कुछ समय में हुई लूटपाट व चोरी की घटनाओं के कुछ मामले हल तो कर लिए हैं, लेकिन अब आगे होने वाली घटनाओं से कैसे बचा जाएगा, क्योंकि शहर पर नजर रखने वाला कोई भी कैमरा काम नहीं कर रहा।
वहीं, शहर में बंद पड़े कैमरों पर भी धियान देने की जरूरत है ताकि होने वाली छुटपुट घटनाओं को रोका जा सके और उसकी निशानदेही हो सके
पुलिस सिर्फ अपनी सुरक्षा को ही दे रही अहमियत,
ठीक करवाएंगे बंद कैमरे
वह जल्द किसी की ड्यूटी लगवाकर कैमरे चेक करवाएंगे कि कैमरे क्यों बंद पड़े हैं। अगर बंद हुए, तो उन्हें जल्द ठीक करवाया जाएगा।