शादाब अली की रिपोर्ट
अर्दली रूम में वांछितों की गिरफ्तारी के निर्देश
उन्नाव सफीपुर क्षेत्र अधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह ने सोमवार की देर शाम कोतवाली में सफीपुर सर्किल के सभी थानों के अर्दली रूम का निरीक्षण किया। इसमें वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
एएसपी सभी अधीनस्थों से कहा कि पंचायत प्रमुखों चुनाव के पहले सभी वांछित अपराधी जेल के अंदर होने चाहिए। लंबित विवेचनाएं जल्द से जल्द निस्तारित की जाएं। सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में संदिग्धों, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, अराजकतत्वों की सूची तैयार कर चेकिंग अभियान चलाएं। क्षेत्र का पूरा विवरण अपडेट करें। किसी भी सूरत में अपराधी पनपने न पाएं। थानों में अनावश्यक आने वालों पर प्रतिबंध लगाएं। आगंतुक रजिस्टर को प्रतिदिन अपडेट करें। उन्होेंने कहा पंचायत प्रमुखों चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए जिससे हर छोटी से छोटी घटना की जानकारी पुलिस को मिले। हर सूचना पर पुलिस पहुंचे। ग्राम प्रधान, बीडीसी, कोटेदार, ग्राम सुरक्षा समितियों सहित हर सूचना तंत्र के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने चाहिए। उन्होंने सफीपुर कोतवाली की बेहतर व्यवस्था के लिए कोतवाल हारिकेश कुमार कहा की। इस दौरान सहित सर्किल का स्टाफ मौजूद रहा।