Uncategorized

रुड़की सफीपुर कार्यालय पर किसान मजदूर संगठन सोसाइटी (रजि०) की बैठक हुई आयोजित, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एंड. गौरव धीमान को किया गया नियुक्त

Spread the love

रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी चौधरी

रुड़की। किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड की एक बैठक निर्धारित समय के अनुसार संस्था कार्यालय सफीपुर रुड़की पर राष्ट्रीय संरक्षक एवं सलाहकार सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश श्री अतर सिंह की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय सचिव ब्रह्म सिंह धीमान के संचालन में संपन्न हुईl बैठक में कुल पांच प्रस्ताव पास हुए, बैठक में विचार उपरांत सर्वसम्मति से उत्तराखंड प्रदेश का प्रभारी ब्रह्म सिंह धीमान को मनोनीत किया गया एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की उपस्थिति में प्रदेश प्रभारी ब्रह्म सिंह धीमान द्वारा दीपक कुमार सैनी को जिला हरिद्वार का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया तथा प्रदेश महासचिव एडवोकेट विपिन मित्तल को तथा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार कांबोज को नियुक्त किया गया एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा सत्येंद्र कुमार सैनी को मुख्य कार्यालय प्रभारी घोषित किया गया तथा अरुण कुमार सैनी को जिला प्रभारी हरिद्वार एवं राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एडवोकेट गौरव धीमान को नियुक्त किया गया तथा सर्वसम्मति से यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि दिनांक 1 जुलाई सन 2023 तक इच्छुक पहचान पत्र प्राप्त करने वाले सदस्य रामनगर रुड़की कार्यालय पर अपना आधार कार्ड एवं नवीनतम फोटो तथा मोबाइल नंबर इत्यादि की जानकारी तथा निर्धारित शुल्क जमा करेंगे, इसके उपरांत यथाशीघ्र इच्छुक सदस्य को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे तथा बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को संगठन की ओर से उनके पदनाम एवं संगठन के नाम से मोहर तथा लेटर पैड वितरित किए गए एवं संगठन का खाता खुलवाने के लिए संगठन का पैन कार्ड बन जाने पर सभी के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गयाl बैठक में सर्वसम्मति से संगठन के लिए संगठन कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक मोबाइल नंबर 7983269616 भी जारी किया गया। तथा किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड के फेसबुक पेज, टि्वटर अकाउंट, इंस्टाग्राम आईडी, ईमेल तथा व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई तथा आशा व्यक्त की गई की संगठन की नियमावली के अनुसार नवनियुक्त पदाधिकारी गण सक्रियता एवं जनहित के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे तथा किसान एवं मजदूरों की समस्याओं का निराकरण कराएंगे। इस अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन में सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश अतर सिंह जी ने कहा कि संगठन के द्वारा जो लक्ष्य तय किए गए हैं संगठन उनको शीघ्र ही प्राप्त कर लेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष महक सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा कि संगठन अपने उद्देश्य एवं लक्ष्य की पूर्ति के लिए तेजी से गति से कार्य कर रहा है देश का किसान एवं मजदूर किसान मजदूर संगठन सोसाइटी से बहुत तेजी के साथ जुड़ रहा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण सैनी ने जानकारी देते हुए कहा की संगठन के द्वारा किसानों मजदूरों के हितों में कार्य करने के लिए कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं जिनकी जानकारी शीघ्र ही जनता तक पहुंचाई जाएगी और सभी पदाधिकारी एवं सदस्य संगठन को मजबूत करने एवं समस्याओं का समाधान करने के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वेदपाल सैनी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी सेठ पाल सिंह ,एडवोकेट विपिन मित्तल, एडवोकेट दीपक कुमार सैनी, अनिल कुमार कांबोज ,सत्येंद्र कुमार सैनी राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एडवोकेट गौरव कुमार धीमान शुभम कश्यप इत्यादि सम्मिलित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *