राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी द्वारा भीषण गर्मी की मार को देखते हुए आखिर जेठी जुमेरात के अवसर पर पिरान कलियर शरीफ में पीपल चौक पर एक मीठे शरबत का प्याऊ लगाकर देशभर से आने वाले जायरीनों को मीठा शरबत पिलाया गया। जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। कलियर शरीफ उत्तराखंड का सबसे बड़ा 5वां तीर्थ स्थल है। कलियर शरीफ में हज़रत अलाउद्दीन अली अहमद शाबिर पाक की दरगाह विश्व प्रसिद्ध है। जिस कारण यहां विश्व भर से जायरीन जियारत के लिए कलियर शरीफ आते हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी समाज सेवा हेतु समर्पित है। इसी उपलक्ष में राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी द्वारा आज मीठे शरबत का प्याऊ लगाकर लोगों को मीठा शरबत वितरण किया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मौ उस्मान ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि कमेटी समाज सेवा हेतु समर्पित है। आज जो प्याऊ कलियर शरीफ की धरती पर लगाया गया है। उस का मकसद यह है कि लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सके ओर देश में आपसी भाईचारा व अमन शांति कायम रहे। काफी संख्या में लोगों ने शरबत का लुत्फ उठाया। कमेटी का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकारों की रक्षा करना, मानवाधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करना, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना, शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना, अच्छी शिक्षा सुविधाओं हेतु प्रयास करना आदि होंगे। राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद अंसारी जी ने बताया कि कमेटी की ओर से जल्द ही मीठे शरबत का एक बड़ा कार्यक्रम रूड़की में भी किया जाएगा। तथा कमेटी सर्व समाज के मानव हितों हेतु कार्यरत हैं। उत्तराखंड के प्रदेश सचिव मास्टर मौसम अली ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी के द्वारा जनकल्याण हेतु अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलियर शरीफ में आज प्याऊ लगाकर लोगों को गर्मी के मौसम में मीठा शरबत पिलाया गया। पर्यावरण दिवस पर भी राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी ने कलियर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में पौधारोपण किया था। आगे भी जनहित के कल्याण हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद अंसारी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ मौ उस्मान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुल्ताना प्रवीन, राष्ट्रीय सहसचिव मन्दाशिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शाह आलम उर्फ शान साबरी, प्रदेश सचिव मास्टर मौसम अली, जिला उपाध्यक्ष सोएब साबरी, जिला सचिव वसीम, कार्यकारिणी सदस्य नौशाद , शौकीन साबरी, फैसल साबरी, गुलाम अली, सुहेल, डॉक्टर योगेंद्र, खिज़र बरकाती, नूर साबरी आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का रुड़की पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हुआ जोरदार स्वागत बोले कार्यकर्ताओं का मनोबल रहना चाहिए ऊंचा
Spread the love रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की रुड़की। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है।सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचा है।उक्त विचार कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने प्रदेश का मंत्री पद संभालने के बाद प्रथम बार रुड़की पहुंचे कार्यकर्ताओं द्वारा […]
रुड़की को जगमग करने के उद्देश्य से 3500/- एलईडी लाइट खरीदी मेयर गौरव गोयल ने एलईडी लाइट की गुणवत्ता जानने के लिए एनएसबी टेस्टिंग में भेजा
Spread the love रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की रुड़की।नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्र के अंतर्गत पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारू व अधिक प्रभावी बनाने जाने के उद्देश्य से जनहित में साढे तीन हजार एलईडी लाइट खरीदी गयी है,जिसके अंतर्गत गुणवत्ता चेक किया जाने के उपरांत मेयर गौरव गोयल एवं नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा औचक निरीक्षण […]
What are the long-term side effects of birth control?
Spread the loveHormonal methods of birth control are considered safe for most people. But is there a limit to how long you can safely use birth control? Some people take the birth control pill for much of their adult lives without a break. Others use long-term hormonal contraception devices, such as intrauterine devices (IUDs), that […]