रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
हर साल मे जब सावन का महीना आता है तो एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिलता है पुरे देवभूमि हरिद्वार का, हर तरफ भोले बाबा और गंगा मैया के मधुर गीत ज़ब कानो मे सुनाई पड़ते है तो हर कोई मस्ती से झूम उठता है, वही देहाती भाषा को आज़ के समय मे काफ़ी लोकप्रियता मिलती नज़र आ रही है, देहाती कलाकर क्षेत्रीय भाषाओं में गानों से अच्छी लोकप्रियता हासिल करते नजर आ रहे हैं l देवभूमि उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के गाँव नारसन कलां से उभरते कलाकार पंकज तेजा के पिछले सॉन्ग “सुन डमरू वाले” ने पहले भी धूम मचाई थी, लेकिन इस साल सावन मे उनका नया भक्ति गीत “भस्म रमा के ” आने वाली 4 जुलाई 2023 को भोले के भक्तो को समर्पित होने जा रहा है l इस गीत को गाया है सागर टाँक ने जिसमें मुख्य कलाकार पंकज तेजा आपको नज़र आएंगे, वही भोले के किरदार में करण और उनके साथी सचिन और अंकित भी इस गीत मे अपनी भूमिका निभा रहे है, कैमरा टीम में मुकुल करड़वाल और अजय गुप्ता है, सहयोगी टीम मे संजू शर्मा, ईशांत मालिया, नितिन सागर, आजाद हरीश, विपिन राठौर, अंकित, सचिन, नितिन कश्यप, सोमवीर सैनी, रवि सैनी, रोहित, विक्की राठौड़, जितेंद्र कौशिक अपनी अपनी भूमिका निभा रहे हैं l