रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
मंगलौर विधानसभा में झबरेड़ा के वर्तमान विधायक वीरेंद्र जत्ती और मंगलौर विधानसभा के पूर्व विधायक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव काज़ी निज़ामुद्दीन के नेतृत्व में एक दिवसीय सत्यग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
हालांकि यह कार्यक्रम आज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश में किया जा रहा है। जिसके चलते झबरेड़ा विधानसभा के विधायक वीरेंद्र जत्ती व वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र चौधरी ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए युवाओं को ठगने का आरोप लगाया । और बताया कि यह सरकार इस योजना का लाभ पूंजीपति नेताओं की जेब भरने के लिए योजनाएं चला रही है।
इस मौके पर वीरेंद्र जाति विधायक ने बताया कि सरकार युवा विरोधी सरकार है। ओर युवा इसका जमकर विरोध कर रहे है। अगर सरकार ने इस योजना को वापस नहीं लिया तो हम इसका विरोध लगातार करेंगे। वही वीरेंद्र जत्ती ने भी बताया कि सरकार की यह निति देश के युवाओं के खिलाफ है जिसे इस देश का युवा कभी माफ नही करेंगे।